Advertisement Carousel

गांजा का सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 4 आरोपियों से 24 लाख का गांजा बरामद

कोरिया / कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इस बार गांजा के सौदागर लगभग 24 लाख गांजे के साथ 4 आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

आपको बता दे कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएल 8964 में मादक पदार्थ गांजा उडिसा से लेकर सूरजपुर की तरफ से बैकुण्ठपुर की ओर ले जाया जा रहा है, की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के नेतत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इसी दौरान स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएल 8964 अम्बिकापुर की ओर से तेजी आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा जांच कर पकड़ लिया गया।

वाहन में तीन व्यक्ति कमलेश जायसवाल पिता स्व. श्याम सुन्दर जायसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी गोदरीपारा चिरमिरी, बहादुर राम कुर्रे उर्फ पप्पू पिता नन्दलाल कुरे उम्र 31 वर्ष निवासी बरहोल जिला सूरजपुर, रमेश कुमार
देवांगन पिता राज कुमार देवांगन उम्र 29 वर्ष निवासी रामानुजनगर जिला सूरजपुर सवार होकर अपने
कब्जे में 291 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पाये गये आरोपियों के विरूद्ध
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर सूचना पर ही टीम बना एक अन्य आरोपी योगेश कुमार पिता धरमपाल की उम्र 34 वर्ष निवासी बडार खालपारा थाना पटना के घर में दबिस देकर आरोपी के कब्जे से 14 कि.ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आगे के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा
मादक पदार्थ गांजा का बाजार कीमत लगभग 2440000 रू. है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के साथ सउनि सत्येन्द्र सिंह. जे.डी. कुशवाहा आरक्षक सजल जयसवाल, दीपक पाण्डेय, अरविन्द कौल, पुष्कल सिंह, प्रींस राय. अभिषेक द्विवेदी, प्रदीप साहू, संतोष सिंह, अशोक मलिक, इंदराम की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

error: Content is protected !!