Advertisement Carousel

कांग्रेस कॉरपोरेट लीग कैग, हीरा ग्रुप और ऐम्स हॉस्पिटल ने अपना अपना मुकाबला जीता

रायपुर / वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित श्री पगारिया ज्वेलर्स फेस्टिवल ऑफ क्रिकेट के अंतर्गत आज दिन का पहला मैच जीतो स्वस्तिक जैन प्रीमियर लीग का वर्धमान क्रिकेट क्लब और रायपुर मवेरिक्स के बीच खेला गया।

क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि निर्धारित 10 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्धमान ने 94 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया जिसमें सर्वाधिक 21 रन 10 गेंदों पर आकाश ने बनाया, जबाव में मावेरिक्स 54 रन पर ही सिमट गई, वर्धमान की ओर से प्रशांत सिंघी ने 4 विकेट छटके जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वही दिन का दूसरा मैच कांग्रेस कॉरपोरेट लीग में IBC 24 और CAG सेंट्रल ऑडिटर्स के बीच खेला गया, टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए आईबीसी 24 निर्धारित 10 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई जबाव में सेंट्रल ऑडिटर्स ने 5.4 ओवरों में ही मैच 8 विकेट से मैच जीत लिया।

इस मैच के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे और सुबोध सिंघानिया ने पुरस्कार वितरण किया।

अगला मैच गोदावरी हीरा ग्रुप और बैटरी एसोसिएशन के बीच खेला गया। टॉस हीरा ने जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी, बैटरी एसोसिएशन ने 9 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए जिसे हीरा ग्रुप ने मृत्युंजय 15 गेंदों में 39 की बदौलत 6 ओवरों में जीत लिया।

दिन का अंतिम मोनिका बिल्डर्स और ऐम्स हॉस्पिटल के बीच खेला गया, मोनिका के 106 रनों के जबाव में अंतिम ओवर में 4 विकेट से यह मैच जीत लिया, इस मैच में मैन ऑफ द मैच अनुज चुने गए जिन्होंने 29 रनों के साथ 2 विकेट भी लिए।

error: Content is protected !!