नयी दिल्ली (भाषा) आम आदमी पार्टी ने अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को घोषित कर दी। सूची में 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
सूची के मुताबिक पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नयी दिल्ली सीट से और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
पार्टी नेता आतिशी, राघव चड्ढा और दिलीप पांडे भी आठ फरवरी को होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इन तीनों ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे।
आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने कहा कि पांडे तिमारपुर से, आतिशी कालकाजी से और चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभी सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
सिसोदिया ने कहा समिति ने चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों के नाम मंजूर किए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘…आठ महिलाएं शामिल हैं। 2015 में छह महिलाएं थी।’’
सूची की घोषणा के शीघ्र बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को शुभकामनाएं। आत्ममुग्ध नहीं हों। कड़ी मेहनत करें। लोगों को ‘आप’ (पार्टी) में और आपमें काफी विश्वास है। ईश्वर आशीर्वाद दें। ’’


इन मौजूदा विधायकों का टिकट कटा –
1. तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया.
2. बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया.
3. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया.
4. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया.
5. हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया.
6. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया.
7. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया.
8. राजेंद्र नगर से विजेंद्र घर का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया.
9. कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया.
10. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया.
11. त्रिलोकपुरी से राजू धिंगान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया.
12. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया.
13. सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया.
14. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया.
15. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया.
