00 मृतकों की पहचान राजेश साहू एवं राजू उर्फ नयन साहू साकिनान लखोली के रूप में
00 थाना प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर
00 घटना में धारदार हथियार लाठी-डंडे तथा स्टंप का इस्तेमाल
00 संभावित ठिकानों पर पुलिस पार्टियां रवाना, जल्द होगी गिरफ्तारी
राजनांदगांव / निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी, थाना प्रभारी कोतवाली को बाघ-3 के आरक्षक महेश रजक मोबाइल से सूचना दी गई कि कन्हारपुरी लखोली बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे दो युवकों की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी-डंडे धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष थाना प्रभारी लालबाग बसंतपुर नगर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूनिट की वैज्ञानिक अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए मौके पर रवाना हुए।
थाना प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद जनसमूह को किनारे कर रस्सी बांध घटनास्थल सुरक्षित किया गया मृतकों की पहचान राजेश साहू पिता मोहन साहू उम्र 29 साल तथा राजू उर्फ नयन उम्र 35 साल निवासी लखोली के रूप में होने पर मृतकों के परिजनों सहित पंचानवे की उपस्थिति में पर्याप्त की पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था में बाद कार्यवाही पंचायत नामा शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एस ध्रुव ने मौके पर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर संदेहियों की तलाश के लिए अलग-अलग पार्टियां रवाना की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना परस्पर बदले की भावना से किया जाना प्रतीत हो रहा है फिर भी पुलिस सभी एंगल्स पर अनुसंधान जारी रखते हुए आरोपियों की तलाश में लगी है और आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।