Advertisement Carousel

आज आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं, बल्कि आपकी जीत है, ये एक-एक दिल्‍ली वाले की जीत है – केजरीवाल

00 ‘जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, मैं उनका भी CM हूं’ – केजरीवाल

00 ‘सब लोग अपने गांव में फोन करके बोल देना हमारा बेटा CM बन गया, अब चिंता की कोई बात नहीं है’

नई दिल्ली / राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान  में अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप ली.  दोपहर 12.15 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.  केजरीवाल के अलावा 6 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद दिया. केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि ये मेरी अकेले की जीत नहीं है. ये दिल्ली के लोगों की जीत है.



अरविंद केजरीवाल ने कही ये प्रमुख बातें…


-आज आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं, बल्कि आपकी जीत है.
-ये एक-एक दिल्‍लीवाले की जीत है.
-पिछले 5 सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह से हम लोग एक एक दिल्‍लीवाले की जिंदगी में खुशहाली जा सकें.
-पिछले 5 सालों में हम लोगों की यही कोशिश रही है कि दिल्‍ली को खूब तेजी से विकास हो.
-अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी.
सब लोग अपने गांव में फोन करके बोल देना हमारा बेटा सीएम बन गया अब चिंता की कोई बात नहीं है.
-अभी चुनाव में कुछ ने आप को वोट दिया, कुछ ने बीजेपी-कांग्रेस को वोट दिया.
-लेकिन आज जब मैंने सीएम पद की शपथ ली है, आज से मैं सबका मुख्‍यमंत्री हूं.
-मैं आम आदमी पार्टी वालों का भी सीएम हूं, बीजेपी वालों का भी मुख्‍यमंत्री हूं.
-मैंने कभी किसी से पार्टीगत आधार पर भेदभाव नहीं किया.
-आज मैं सारे दिल्‍लीवालों को ये कहना चाहता हूं कि चुनाव खत्‍म हो गया, आपने जिसे भी वोट दिया, अब आप सारे मेरा परिवार हो.
-आप चाहे किसी भी पार्टी का हिस्‍सा हो, मेरे परिवार हो. मेरे पास आना, सभी का काम करूंगा.
-अभी हमें दिल्‍ली के लिए बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं.
-मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं.
-चुनाव में खूब राजनीति होती है और हुई.
-हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ बोला, हमने उन्‍हें आज माफ कर दिया.
-मैं विरोधी पक्ष से भी अनुरोध करता हूं, राजनीतिक बातें भूल जाओं
-केंद्र के साथ मिलकर दिल्‍ली को आगे ले जाना चाहता हूं.
-हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.
-पीएम को भी न्‍योता भेजा था, वो शायद व्‍यस्त हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं पीएम और केंद्र सराकर से दिल्‍ली को आगे बढ़ाने के लिए उनका अभी आशीर्वाद चाहता हूं.
-दिल्‍लीवालों आप लोगों ने देश के अंदर एक नई राजनीति को जन्‍म दिया. काम की राजनीति. स्‍कूल-अस्‍पताल-24 घंटे और सस्‍ती बिजली, पानी और अच्‍छी सड़कों की राजनीति.



फ्री कहने वालों को जवाब – दोस्तों इस संसार में जितनी भी अनमोल चीजे हैं. वो सब फ्री है. मां जो अपने बच्चे को प्यार करती है वो फ्री होता है. श्रवण कुमार ने अपने मां बाप को तीर्थ यात्रा करवाई वो उसका फर्ज है. मैं क्या अपने सरकारी स्कूलों के बच्चों से फीस लेने लगूं. क्या मैं अपने अस्पतालों में मरीजों से पैसे लेना शुरू कर दूं. लानत है मेरी जिंदगी पर अगर मैंने ऐसा करना शुरू किया तो. हम चाहते हैं कि एक ऐसा समय आएगा जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा. दोस्तो ये संभव इस नई राजनीति से होगा जिसकी शुरुआत आपने इस राज्य से की है.

इस बार केजरीवाल ने नया गाना गाया – हर बार शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ‘इंसान का इंसान से हो भाईचार यही पैगाम हमारा’ गाना गाते थे लेकिन इस बार उन्होंने नया गाया. केजरीवाल ने इस बार ‘हम होंगे कामयाब गाना गाया…’ यह गीत बीसवीं सदी में नागरिक अधिकार आंदोलन का प्रधान स्वर बना. इस गीत को आमतौर पर “I’ll Overcome Some Day” से काव्यावतरित माना जाता है, जो चार्ल्स अल्बर्ट टिंडले द्वारा गाया गया था और जिसे 1900 में पहली बार प्रकाशित किया गया था. इस गाने का गिरीजा प्रसाद माथुर ने हिंदी में अनुवाद किया.

ये दिल्ली की जीत है – अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के बाद हमेशा की तरह दिल्ली की जनता को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, ‘आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं है, ये एक एक मां की जीत है, एक एक बहन की जीत है. ये हर छात्र युवा की जीत है. पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है. कि हम कैसे एक एक दिल्लीवाले की जिंदगी की खुशहाली ला सके. अगले पांच साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी. सब लोग अपने अपने गांव में बोल देना हमारा बेटा दोबारा सीएम बन गया है अब चिंता की बात नहीं है. जिसने मुझे वोट नहीं दिया मैं उनका भी मुख्यमंत्री. मैं सभी का सीएम हूं जिसने मुझे वोट नहीं दिया मैं उसका भी सीएम हूं.’

6 मंत्रियों ने भी ली शपथ – ठीक 12.15 बजे एलजी अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अरविंद केजरीवाल के बाद पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मनीष सिसोदिया के बाद शकूर बस्ती से आप विधायक सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद बाबरपुर से आप के विधायक और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य गोपाल राय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. गोपाल राय ने स्वतंत्रता के शहीदों को साक्षी मानकर शपथ ली. नजफगढ़ से आप के विधायक कैलाश गहलोत ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

 

error: Content is protected !!