दरअसल, अजीत जोगी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता के तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे. जैसे ही वो मंच पर चढ़े उनकी तबियत बिगड़ने लगी और वे बेहोश हो गए. फौरन कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनके पर्सनल एंबुलेंस तक पहुंचाया. फिलहाल, अजीत जोगी का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर राज पैलेस प्रांगण में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेन्द्र कुमारी के निधन के बाद तेरहवी का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में सूबे के कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल होने वाले थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार सुबह दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से कोठी घर अजीत जोगी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही अजीत जोगी मंच पर पहुंचे उनकी तबियत बिगड़ने लगी. वे बेहोश हो गए. आस-पास मौजूद कार्यकर्ताओं ने फौरन उन्हें उनके पर्सनल एंबुलेंस में ले गए. वहां उनके निजी डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज करने फिलहाल चालू कर दिया है. विशेषज्ञों की टीम उन पर सतत निगरानी कर रही है.
