Advertisement Carousel

अजब गजब – पुलिस थाने में 5 साल से कैद हैं ठाकुर जी, कोर्ट भी नहीं कर रहा कार्रवाई

जोधपुर / शेरगढ़ पुलिस थाने में पिछले 5 साल से ठाकुर जी मंदिर शेरगढ़ की मूर्तियां बरामद की हुई पड़ी हैं लेकिन न्यायालय द्वारा नहीं छुड़ाई जा रही हैं. 

ठाकुर जी मंदिर शेरगढ़ के तत्कालीन पुजारी प्रेमदास पुत्र पूनमदास वैष्णव ने 26 दिसंबर 2014 को शेरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंदिर में से चोर 6 अष्ट धातु की मूर्तियां चुरा कर ले गए. इस पर पुलिस ने शेरगढ़ निवासी आरोपी भोमाराम पुत्र श्यामाराम भील के कब्जे से मूर्तियां बरामद कर लीं थी और बरामद मूर्तियां शेरगढ़ पुलिस थाने के माल खाने में रखवा दी थी.

वहीं, पुजारी प्रेमदास का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई नोटिस नहीं आया है, न ही उनके बालेसर न्यायालय में बयान दर्ज हुए हैं. ठाकुर जी मंदिर शेरगढ़ में इसी तरह तीन बार मूर्तियां चोरी हो गई थी लेकिन भगवान का चमत्कार होने के कारण तीन बार ही मूर्तियां बरामद हो गईं.

error: Content is protected !!