Advertisement Carousel

जिले के 3 शहरों में कलेक्टर ने ली समाज सेवकों, व्यपारियो की बैठक, सम्भल करें लोगों की मदद – डोमन सिंह

कोरिया / कलेक्टर डोमन सिंह ने कोरोना वायरस और लॉक डाउन को लेकर समीक्षा बैठक ली हैं। यह बैठक चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और बैकुंठपुर में ली गई हैं। बैठक में स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, SECL के मुख्य महाप्रबंधक एस के नागाचारी सहित समाजसेवी और व्यापारिक संस्थाओं के लोग इस बैठक में शामिल हुए और जरूरतमंद, असहाय लोगो की सेवा करने का लिया निर्णय गया।

आपको बता दे कि बैठक में प्रमुख रूप से देवरहा सेवा समिति, गौरक्षा सेवा समिति, समानता क्रांति, श्री राम सेना, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, विश्व हिंदू परिषद, जिला मेडिकल संघ, मुस्लिम समाज और व्यापारियों से कई सुझाव लिए गए। बैठक में जरूरतमंद, असहाय लोगो की सेवा करने पर काफी जोर दिया गया लिया। कलेक्टर कोरिया द्वारा सामाजिक संगठन के लोगों के ऊपर इस बात को छोड़ा की वे अपने तरीकों से सुरक्षित रूप से चाहे जहां कहीं भी गरीब तबके के लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद कर सकते हैं। इस दौरान कोरोना से बचाव भी जरूरी हैं अथवा सम्भल कर लोगों की मदद करने की अपील की गई हैं।

चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें निकल कर आई जिनमें प्रमुख….

1- सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकान जैसे कि राशन पशु आहार दूध फल सब्जी जो अति आवश्यक हैं उनकी दुकान प्रातः 10:00 से सायं 5:00 बजे तक खुली रहेगी।

2- दवा दुकान को 24 घंटे सुविधा देने के लिए अधिकृत किया गया है ।

3- दुकानदार होम डिलीवरी के लिए अपने स्टाफ को सेल्फ अटेस्ट कर आईडी बना कर दे सकता है बशर्ते उसका दुरुपयोग ना किया जाए ।

4- किसी भी प्रकार की कार्यवाही जो नियमानुसार ना हो तो आप एसडीएम कलेक्टर नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष या विधायक से डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं और संबंधित अधिकारी के बारे में उन्हें सूचित कर सकते हैं ।

5- अति आवश्यक वस्तुओं में राशन दवाई फल सब्जी दूध के ट्रांसपोर्टेशन को पूरी तरह से मुक्त रखा गया है इनके ट्रांसपोर्टेशन में किसी भी प्रकार की रोक नहीं है ।

6- शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें।

बैठक में एस के पैकरा एसडीएम, ज्योत्सना टोप्पो नपा अधिकारी, शैलेश शिवहरे, रामधनी गुप्ता, अनुराग दुबे, नजीर अजहर, सुभाष साहू, आशीष ठबरे, संजय जायसवाल, विजय सिंह, पंकज गुप्ता, प्रभाकर सिंह, राजेन्द्र सिंह दद्दा, कृष्ण विहारी जायसवाल,भानु पाल, अमिताभ गुप्ता, योगेश गुप्ता, सुनील सिंह, घनश्याम साहू, अमित श्रीवास्तव, मंजय तिवारी, अजय जीवलानी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!