कोरिया / नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से लड़ने और लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 6 माह का वेतन 36 हजार रूपये जमा कराया। यह राशि नपा उपाध्यक्ष ने बैंक आफ बडौदा के चेक क्रमाक 040711 दिनांक 30/03/2020 के माध्यम से दी है और सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्य हेतु सभी बढ चढ कर अपनी स्वेच्छा से दान करे।