Advertisement Carousel

कोरिया के युवाओ से पी.एम.रिलीफ फण्ड में अंशदान करने का अपील कर रहे युवा नेता रीत

कोरिया / भारतीय जनता युवा मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष रीत जैन ने PM Cares फंड में दान करने अपील की हैं। रीत ने बताया कि जिले के सभी युवा विश्व महामारी कोरोना वाइरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आस पड़ोस के निर्धन लोगों की निरंतर हर संभव सहायता कर रहे है। इस विकट परिस्थिति में हमारे देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सभी लोगों से अपील की है कि PM Cares फंड में दान कर देश को कोरोना वाइरस जैसे विश्व महामारी से लड़ने में सभी जन मानस आर्थिक सहयोग करें।

अतः हम युवको का भी दायित्त्व बनता है कि हम सभी हमसे जितना बन सके कम से कम एक युवा 100 रुपये या उससे जितना अधिक अपनी क्षमता अनुसार हो सके उतना दिल खोलकर PM Cares फंड में दान दें। इस फंड का सारि विस्तृत जानकारी…..
एकाउंट का नाम-PM CARES
एकाउंट नंबर-2121P20202
IFSC कोड-SBIN0000691
UPI Id- pmcares@sbi

भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली मुख्य शाखा में जमा ऑनलाइन व बैंक से जमा करवा सकते है।

अतः हमारे सभी युवा मोर्चा कोरिया जिला, मण्डल व बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विनम्र अपील है कि वे इस फंड में अधिक अधिक स्वयं दान दे व कम से कम 10 युवा साथियो को दान के लिए प्रेरित भी करे ताकि हम सब इस पुनीत कार्य को करकर देश के काम आवें।
साथ ही जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष रीत जैन ने आह्वाहन भी किया कि सरकार के सभी नियमो का पालन करते हुए हम सभी अपने घरों पर ही रहे एवं सुरक्षित रहे।

error: Content is protected !!