कोरिया / छत्तीसगढ़ के कटघोरा इलाके में एक साथ 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरिया जिला पुलिस और सचेत हो गई है।

इसी वजह से जिले के सरहदी इलाकों को पूरी तरह सील कर पिछले 1 माह के भीतर कटघोरा आने जाने वालों की जानकारी खंखाल रही हैं। इसके साथ ही वहाँ से खाद्य सामग्री लाने वाले व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित करा उनसे सहयोग की अपील कर रही हैं कि अगर आप लोगों द्वारा वहाँ से कोई सामग्री लाई गई हैं तो पुलिस को बताए जिससे कोरिया पुलिस सामानों सहित दुकानों को सैनेटाइज कर सके। जिससे कि वायरस के प्रकोप को नष्ट किया जा सके।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला ने कटघोरा मामले का जिक्र करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की गलती की सजा आज उनके क़रीबी रहे 7 लोगों को भुगतनी पड़ रही हैं जिनका उपचार रायपुर एम्स में जारी हैं। गर समय रहते सही जानकारी पुलिस को नही दी गई और बाद में जानकारी मिली तो दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोरिया पुलिस सभी का भरसक सहयोग कर रही हैं ताकि कोरियावासी सुरक्षित जीवन यापन कर सकें।
कोरिया पुलिस ने व्यापारियों से दूकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित करने और ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने की बात ग्राहकों से करने की बात भी कहीं।
कोरिया पुलिस ने सोशल मीडिया से की अपील….संदेश पढ़े………
आप अगर कोरिया में रहते हो! और कटघोरा पिछले 30 दिन के अंदर आना-जाना किया है। तो हाथ जोड़कर निवेदन है कि सामने आओ और अपना मेडिकल टेस्ट करवाओ डरो मत। आपकी सुरक्षा ,,,आपके परिवार की सुरक्षा ,, आपके कोरिया की सुरक्षा आपके हाथ में है। आपका कोरिया शहर को सुरक्षित रखने के लिए इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करें और कोरिया जिले के हर इंसान तक पहुंचाएं।