कोरिया / लॉकडाउन के दौरान 21 अप्रैल से निम्नलिखित सेवाएं जारी रखी जायेगी। जिनमें प्रमुख रूप से …..

आपको बता दे कि सभी प्रकार की निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी सेंटर व क्लीनिक खुले रहेंगे। कृषि,उद्यानिकी,बागवानी एवं पशुपालन पर कोई रोक नही है। कृषि कार्य व उपकरण से संबंधित दुकानें तथा खाद बीज केंद्र खुले रहेंगे। तेंदूपत्ता एवं वनोपज संग्रहण पर किसी प्रकर को रोक नही है। दूध, कुक्कुट,हैचरी, पशुपालन के कार्य पर रोक नही है । डेयरी अंडा दुकान खुली रहेंगी। सभी किराना एवं राशन की दुकाने,मीट मछली अंडा की दुकान तथा फल एवं सब्जी की दुकानें व ठेले खोले जा सकते हैं । दुकानों पर समय का बंधन खत्म कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर कार्य करने की शर्त के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा के कार्य, ईंट बनाने, कुम्हारों के कार्य पर रोक हटा दिया गया है। गैस , पेट्रोल, मिट्टी तेल का वितरण अथवा किसी भी प्रकार ईंधन की सप्लाई पूर्व की तरह जा सकती है। प्रिंट, मीडिया, काल सेंटर, केबल सर्विस डाक तार, टेलीकॉम, बीमा तथा कूरियर सेवा पर भी रोक नही है, पूर्ववत जारी रहेंगी। मालवाहक ट्रक अधिकतम दो ड्राइवर और एक खलासी के साथ परिवहन कर सकेंगे। हाइवे पर ढाबे खोले जा सकेंगे तथा मोटर मरमत की दुकाने हाइवे पर खुली रहेंगी। इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई, प्लम्बर, आई टी मैकेनिक आदि व्यक्तिगत रूप से सेवा देने वाले मिस्त्री पर रोक नही है, वे कार्य कर सकेंगे। नगरीय क्षेत्रो में निर्माण कार्य चालू किया जा सकेगा बशर्ते मजदूर साइट पर ही उपलब्ध हो।
सभी सेवाओं को सोसल डिस्टेंसिंग के नियमो का ध्यान रखकर तथा मुह पर मास्क लगाकर ही प्रारंभ किया जा सकता है। शेष सेवाएं लॉकडाउन के नियमो के अनुसार ही चेलेंगी।
