Advertisement Carousel

कोरोना के 2 और डिस्चार्ज, कोरबा जिले का कोई भी पीड़ित अब नही एम्स में…

रायपुर / कोरोना वायरस संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स ने 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।

बताया जा रहा है कि दोनों कोरबा के कटघोरा के रहने वाले हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के 2 एक्टिव केस बचे हैं।

बता दें सूरजपुर में मिले 9 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट बाकी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है। एम्स के चिकित्सकों ने कटघोरा के 2 और मरीजों को पुर्णतः स्वस्थ्य कर घर जाने की अनुमति दे दी है। इस तरह अब कोरबा जिले का कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी व्यक्ति अब मरीज नहीं रह गया है। ये जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है।

error: Content is protected !!