रायपुर / छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बैकुंठपुर में तैनात यातायात आरक्षक महेश मिश्रा को उत्साहवर्धन हेतु 1 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
आपको बता दे कि महेश मिश्रा ने लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जब उन्हें पता चला कि मोची की दुकान चलाने वाले राजकुमार एवं अजय कुमार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण दुकान खोले हुए हैं। उन्होंने तत्काल दोनों के परिवार को 50 – 50 किलो चावल, 5-5 किलो चना व दाल प्रदान की और लॉकडाउन के दौरान दुकान ना खोलने की सलाह दी हैं।
गौरतलब हो कि बैकुंठपुर में तैनात यातायात आरक्षक महेश मिश्रा द्वारा इस सराहनीय कार्य को स्थानीय मीडिया ने भी खूब सराहना करते हुए प्रकाशित किया था। जिसके बाद यह खबर प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी तक पहुची हैं। श्री डीएम अवस्थी ने उत्साहवर्धन हेतु 1 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर दी हैं, जिसके बाद से महेश मिश्रा सहित परिवार में खुशी का माहौल हैं, इसके साथ ही करीबियों और चितपरिचित लोगों का बधाई मिलना लगातार जारी हैं।
