Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized MlA डॉ विनय व मेयर श्रीमती कंचन ने स्वयं...

MlA डॉ विनय व मेयर श्रीमती कंचन ने स्वयं को किया होम कोरंटाईन, अब फेसबुक लाईफ के मध्यम से जनता की समस्याओं का कर रहे निदान

-

00 स्थानीय कोरंटाईन सेंटरों में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर दिखाए कड़े तेवर, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो कर्मचारियों पर रखी जा रही पैनी नजर होगी कड़ी कार्यवाई


कोरिया / चिरमिरी / जिले के एकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी में एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए हल्दीबाड़ी से 3 किलो मीटर के दायरे को पूर्णतः कंटेन्मेंट जोन घोषित करने के आदेश के बाद चिरमिरी शहर सहित पुरे जिले में अफवाओं का बाजार काफी गर्म दिख रहा है । जिसमें सोसल मीडिया में स्थानीय जनमानस के द्वारा भय का माहौल बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई जा रही है जो किसी भी व्यक्ति के नजरों से अछूता नहीं है।

बावजूद इसके इस पुरे भरम के माहौल को खत्म करने एवं शहर की वर्तमान स्थिति में उठ रही समस्याओं का निराकरण करने का जिम्मा उठाते हुए MlA डॉ विनय व मेयर श्रीमती कंचन ने स्वयं को होम कोरंटाईन भी कर लिया गया है

नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल और एमएलए डॉ. विनय जायसवाल द्वारा लगातार सोसल मीडिया को माध्यम बना खुले रूप में लाइव वीडियो को चला कर इन भरम की गतिविधियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा और स्थानीय जन मानस की समस्याओं के साथ शहर में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने एवं सुरक्षा के बचाओं के नियमो को बता शहर वासियों को जागरूक करने की जा रही है ।

जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार से चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी क्षेत्र में कोरोना बीमारी के एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुरे शहर में अजीबो गरीब से भय का वातावरण बना हुआ और स्थानीय लोगो कुछ भी कहने और कुछ भी करने से बाज नहीं आ रहे । जिसको खत्म करने के साथ पूरी स्थित को यथावत करने का बीड़ा उठाते हुए नगर निगम चिरमिरी की महापौर और एमएलए ने कड़ा तेवर अपनाते हुए सोसल मीडिया के माध्यम से स्थानीय जनता की समस्याओं को सुन कर उनका निराकरण करने स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जा रहा और लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को तत्काल कार्यवाई की बात कही जा रही।

इस आपदा की घड़ी में कड़ीक भर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने का आदेश जारी किया गया है । निगम क्षेत्र में बने कोरंटाईन सेंटरों में मिल रही अव्यवस्थाओं की शिकायत को लेकर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाई की बात कही जा रही । जिसकी उनके द्वारा सभी पर पैनी नजर बनी हुई है । जिसकी वह स्वयं निगरानी कर रही है जो किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे ।

बहरहाल ऐसी भ्रामक वातावरण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की हर हाल अन्य माध्यमो में उपस्थित से स्थानीय जन मानस में थोड़ी सी राहत की साँस ली हैं जो शहर के लिए एक अच्छी पहल है ।

Latest news

तेज रफ्तार वाहन ने कुचले 17 गौवंश, 5 घायल – चालक फरार

रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!