00 कमजोर और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को चेतावनी।
00 कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल्वे की अपील ।
00 संक्रमण के खतरे को बढ़ाता है लापरवाही।
बिलासपुर / भारतीय रेल ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से की अपील। यात्रा के दौरान ना करें लापरवाही, जरूरत ना हो तो रेल के सफ़र से बचें। गर्भवती महिला, उम्रदराज व्यक्ति और गंभीर रोगों से ग्रसित या कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले यात्री रेलवे में सफर करने से बचें।

जहाँ भारतीय रेल की तरफ से आम लोगों से अपील की गई है की, यह अनावश्यक रेल सफर से बचे। वही बिलासपुर रेल्वे जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने इसे दोहराते हुए बताया कि, भारतीय रेल चाहता है कि, इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोग अनावश्यक रेल यात्रा से बचें। विशेष रूप से उम्रदराज व्यक्ति गर्भवती महिला गंभीर रोग से ग्रसित लोग साथ ही कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले रेलयात्री यात्रा ना करें बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा की योजना बनाई जाए इस तरह से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचेंगे साथ ही अन्य लोगों में भी इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा इसके अलावा रेल यात्रा के द्वारा बरते जाने वाली अन्य सावधानियों को भी गिनाते हुए बिलासपुर रेल प्रबंधन ने लोगों से यह अपील की है भारतीय रेल निरंतर अपने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंच आती रहेगी अपनी जिम्मेदारी को बेहद निष्ठा और वचनबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा बशर्ते लोग कोरोना संक्रमण के दौरान इस अपील को उतनी ही गंभीरता से लें।