कोरिया / कोरिया जिले में धारा 144 और धारा 188 प्रभावसील हैं। उसके बावजूद लोग एक साथ एकत्र होने बैठक करने से नहीं बच रहे है। यह लोग जो बैखोफ-निडर हो कर बैठक ले रहे है उनको कोरोना जैसी महामारी का भी कोई ख़ौफ़ नही है।
ताजा मामला कोरिया जिला जिला मुख्यालय के MLA नगर का है जहां कॉलोनी की बैठक आहूत कराई गई। जिसमें MLA नगर के कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में एकत्र हुए और कॉलोनी मेंटनेंस सहित अन्य समस्याओं के निदान को लेकर विस्तार से चर्चा की। जानकारी ऐसी भी मिली है कि बैठक में जमकर हंगामा हुआ और गालीगलौज भी हुआ।
खैर इस बैठक की जानकारी कोरिया सिटी कोतवाली पुलिस को जब लगी तो दलबल सहित पुलिस वहाँ पहुचीं और बैठक की वीडियोग्राफी कर संचालक को अगले दिन तक जबाब तलब हेतु नोटिस दी।