कोरिया मनेंद्रगढ / गलवन घाटी में शहीद सैनिकों को पत्रकारों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। शहीद स्मारक जय स्तंभ पर कार्यक्रम आयोजित कर वक्ताओं ने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भूल सकेंगे, जिन्होंने चीन के सैनिकों को मारकर प्राण न्योछावर किए हैं।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिवस लद्दाख के गलवान घाटी में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत कर्नल संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हो गए थे जिनके श्रद्धांजलि हेतु सायं 8:00 बजे जय स्तंभ के समीप समस्त पत्रकार साथियों के साथ साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें सभी पत्रकार बंधुओं ने देश के अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर सभी ने राष्ट्रभक्ति परक नारे लगाकर शहीदों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर मृत्युंजय चतुर्वेदी ,सुरेश सोनी, रामचरित द्विवेदी, विनीत जायसवाल, नरेंद्र अरोड़ा, प्रशांत कुमार तिवारी, राकेश मेघानी, चरणजीत सिंह सलूजा, शुद्धू लाल वर्मा ,रामचंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र मिनोचा समेत शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
