कोरिया / सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर बैकुण्ठपुर में वर्ष 2019-20 में छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेहतर परिणाम लाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित कर शील्ड से नवाजा गया। इस दौरान विद्वार्थियों के साथ साथ अभिभावकों का भी सम्मान किया गया।
शनिवार को विद्यालय में मेधावी छात्रों के सम्मानित के लिए कार्यक्रम रखा गया था जिसमें स्कूल समिति व्यवस्थापक शैलेष शिवहरे, कोषाध्यक्ष भानूपाल, स्कूल के प्राचार्य, घनश्याम साहू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान श्री शिवहरे ने कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा है। उन्हें लगन जोश के साथ पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को सहायत देने का भी आश्वासन दिया। संस्था से बोर्ड परीक्षा में लगातार प्रति वर्ष अच्छे परिणाम आने से पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।
इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान
कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं में अध्यक्षनरत 6 विद्यार्थियों को सम्मान किया गया। इसमें कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी हेमकृष्णराम साहू को 93.7 , अनुराधा साहू को 91.5, अनिक सिंह चैहान 91.16 प्रतिषत एवं कक्षा 12 वी अनुष्का यादव 87.4 प्रतिषत, अनिषा 76.8, नेहा 74.6 प्रतिषत अंक अर्जित करने पर सम्मानित किया गया।

