Advertisement Carousel

पेट्रोल डीजल के दामो पर लगातार वृद्धि को लेकर विधायक विनय, महापौर कंचन का अनोखा प्रदर्शन, महंगाई डायन खाए जात है संगीत पर घण्टों थिरकते रहे कांग्रेसी

  • पीकअप वाहन को रस्से से खीच कर चिरमिरी की सड़को पर(महंगाई डायन) की गायकी पर नाच कर किया विरोध प्रदर्शन.

कोरिया/चिरमिरी । देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल -डीजल के दामों को लेकर बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी द्वारा शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी की सड़को पर विरोध प्रदर्शन करते हुए खड़ी पीकअप वाहन को रस्से से खीच कर नहर रॉय पेट्रोल पम्प के पास घण्टों बैठक केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखे विधायक विनय जायसवाल और महापौर कंचन जायसवाल ने अपने समर्थकों की मांग पर उग्र आंदोलन करते हुए पीपली लाईफ फ़िल्म के गाने महगाई डायन खाये जात है पर घंटो थिरकते नजर आए।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधायक डॉ. विनय जायसवाल. महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा एवं ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई,सेवा दाल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता खड़ी पीकअप वाहन को रस्से के माध्यम से खीच कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए खादी भंडार दुकान से नहर रॉय पेट्रोल पम्प तक पहुचे और पेट्रोल पम्प पर बैठ कर मोदी सरकार मुर्दा बाद के नारे लगाते दिखे पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार हो रही वृद्धि पर अपना उग्र आंदोलन किया लगातार बढ़ रही महंगाई खाद्य् सामग्री के बढे दाम रसोई गैस पर राज्य सरकार द्वारा हर संभव एक्साइड की दरों पर कटौती करने के बाद भी केंद्र सरकार कुछ भी नियंत्रण करने को तैयार नहीं हो रही जिस कारण माध्यम वर्गीय लोगो को इसकी मार से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर बनी हुई है । इस एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में मुख्य रूप से समस्त पार्षद गण एवं कांग्रेस अपनी अहम भूमिका निभाई और मोदी सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद कर डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामो पर विराम लगाने का उग्रता से विरोध किया।

error: Content is protected !!