कोरिया चिरमिरी / नगर पालिक निगम चिरमिरी को ग्रीन चिरमिरी बनाने की पहल में शनिवार को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। यह वृक्षारोपण निगम महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, आयुक्त सुश्री सुमन राज, एमआईसी व पार्षदगणों की गरिमामयी उपस्थिति में वॉर्ड क्रमांक 34 ऑफिसर्स कालोनी के बगल में पुराना गोदरीपारा में सोशल डिस्टेंस का पालन व अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाते हुए लगभग 500 पौधे लगाकर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर जीवित रखने का संकल्प किया ।
इस दौरान निगम महापौर कंचन जायसवाल ने कहा की लक्ष्य के अनुरुप समस्त तैयारियो की पूर्ण करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम सफ़ल बनाया गया. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पौधों की देखभाल के लिए ट्री-गार्ड लगाकर उसे सुरक्षित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पौधे ही है जो निःस्वार्थ भाव से सभी तत्व हमें प्रदान करते है जो जीवन के लिए अमूल्य, आवश्यक एवं उपयोगी होते है, वृक्ष ऑक्सीजन, फ़ल, छाया शीतलता, औषधिया, ईंधन, व सब्जियां प्रदान करते है।
सभापति गायत्री बिरहा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है इसमें नगर के सभी लोगों को सहभागी बनना है ओऱ वृक्ष की रक्षा भी करनी है।
इस अवसर पर एमआईसी पार्षद फ़िरोजा बेगम, हेमलता मुख़र्जी, रज्ज़ाक खान, ओम प्रकाश कश्यप, संदीप सोनवानी, पार्षद सन्नी चौहथा, अजय बघेल, इकराम, समीर गौड़, सुनील, राहुल भाई पटेल, साबिर खान, राजू सलीम, राजा मुख़र्जी, विशाल खांडा, व अन्य निगम के अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता रही।
