Advertisement Carousel

भाजपा विधायक दल करेगा मामले की जांच, दोषियों पर तत्काल दर्ज हो अपराधिक मामला: कौशिक


रायपुर / नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बलरामपुर जिले के एक पुलिस बैरियर में उपचार के लिए जा रही महिला को अनावश्यक रोके जाने से उसकी वही पर ही मृत्यु हो गई। यह बेहद ही शर्मनाक और गंभीर घटना है।

इस पूरे मामले की जांच भाजपा विधायक दल करेगी।जांच दल के अध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा व सदस्य विधायक नारायण चंदेल,डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी होंगे।उन्होंने कहा कि इस तरह से अमानवीय कृत्य करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज होना चाहिए।उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर की गैना निवासी महिला बिहाती को उपचार के लिए उसके पति रामाधर पनिक अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे।उनके पास उपचार के आवश्यक दस्तावेज भी थे। उसके बाद भी पुलिस ने लंबे समय तक किन कारणों से चेक पोस्ट में रोके रखा। यह जांच का विषय है।

जिसके चलते ही महिला की मृत्यु हुई है।वही इस घटना के बाद मृत महिला के शव को वाहन चालक ने जंगल में छोड़ दिया। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस मामले की जितनी निंदा की जाए वह कम है।पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।वही साथ ही निलंबित भी किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी तत्काल दिया जाना चाहिए।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

error: Content is protected !!