Advertisement Carousel

ATM चोरी के 7 सदस्य गिरफ्तार, यूट्यूब से तरीका सिख कर करते थे चोरी का प्रयास

बालौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार में एटीएम में चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया हैं । सिमगा पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं ।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को सिमगा में पुराने बस स्टैंड के पास एस बीआई ए टी एम में चोरी की वारदात सामने आई। सीसीटीवी के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी देर रात कार से पहुंचे थे। इसके बाद गैस कटर से ए टी एम काट कर करीब 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

घटनास्थल के अस्सी  किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी फुटेज में प्रयुक्त आई ट्वंटी कार घटनास्थल से 1 किलोमीटर के बाद कहीं भी नजर नहीं आने पर कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान पुलिस टीम को पता चला  कि उसी रात को तिल्दा शहर जिला रायपुर के भी दो ए टी एम में लूट करने की कोशिश की गई थी।  सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग एवं घटना के समय में एक कार्गो वाहन की संलिप्तता का पता चला। उक्त कार्गो वाहन तिल्दा शहर सिमगा बेमेतरा एवं अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया।

बलौदाबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त कंटेनर वाहन को उड़ीसा राज्य की ओर जाने की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज्य सीमा पर एवं आसपास पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को उड़ीसा राज्य में से , लौटते समय पकड़ा गया। संदिग्ध कंटेनर मे तीन संदेही सवार थे तथा उसके साथ चल रही एक अन्य ट्रक में सवार लोग संदिग्ध कंटेनर के चालक से इशारों में बात करने पर उक्त ट्रक को पुलिस टीम  द्वारा पीछा कर रोका गया। जिस पर वाहन में सवार लोग , कूदकर खेतों की ओर भागने लगे . जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि सभी हरियाणा मेवात के रहने वाले हैं। जो यूट्यूब एवं फिल्मों से एटीएम में पैसा चोरी करने का आईडिया लेकर योजना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी कंटेनर वाहन में आई ट्वंटी कार को हरियाणा से लोड कर वारदात वाली जगह से 20 किलोमीटर दूर रखते थे। आरोपियों द्वारा सिमगा एटीएम चोरी केस में बड़े कार्गो वाहन की सहायता से घटना को अंजाम दिया। एटीएम को रात के समय गैस कटर के काट कर अंदर रखी रकम लूट कर फरार हो जाते थे।

error: Content is protected !!