Advertisement Carousel

खाद की एक दुकान में स्टॉक में कमी की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने जिला कलेक्टर को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये

सरगुजा / कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आज अंबिकापुर से बतौली जाते समय मार्ग में स्थित एक खाद की दुकान पर रुककर लोगों से बात की हाल-चाल जाना। खाद के स्टॉक में कमी की जानकारी मिलते ही तत्काल सरगुजा जिला कलेक्टर से बात की। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री इस वक्त अंबिकापुर प्रवास पर है। इस दौरान जब में अंबिकापुर से बतौली जा रहे थे तब एक खाद की दुकान पर किसानों की भीड़ देखी। वस्तुस्थिति जानने के उद्देश्य से उन्होंने गाड़ी रुकवाई दुकान में जाकर दुकानदार और वहाँ मौजूद किसानों से बात किया। उन्होंने दुकानदार से खाद व यूरिया की उपलब्धता की जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि आज के लिये स्टॉक है, लेकिन अगले दिन के लिये पर्याप्त स्टॉक नहीं हैं। इस पर तत्परता से कार्य करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिला कलेक्टर को फोन किया और जल्द से जल्द हर अधिकृत खाद दुकान में यूरिया व खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!