00 बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो पर 3400 रुपये की हुई चलानी कार्यवाही
कोरिया सोनहत / सोनहत तहसील के नायब तहसीलदार विभोर यादव द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए मास्क नही लगाने वाले नागरिकों को मास्क लगाने की समझाइश दी गई श्री यादव ने कहा कि मास्क से आपके साथ साथ पूरे समाज व आस पास के लोगो की भी सुरक्षा हो सकेगी, सभी मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें ताकि इस बीमारी से बचा जा सके श्री यादव ने सोनहत साप्ताहिक बाजार दिवस पर लगातार लोगो को समझाइस दिया। इसके बाद भी मास्क नही लगाने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 3400 ₹ का जुर्माना वसूल किया गया तहसील सोनहत में नव पदस्थ नायब तहसीलदार श्री विभोर द्वारा लगातार तत्परता से कोरोना महामारी को तहसील में फैलने से रोकने हेतु आम नागरिकों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हाथों को साबुन से धोने व सेनेटाइज करने की सलाह दी जा रही है।
