कोरिया / भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के 70 वे जन्मदिवश पर भाजयुमो कोरिया ने किया चिरिमिरी के कोरोनो योद्धाओं का शॉल, श्रीफल, सेनेटाइज़र्स व मास्क देकर किया सम्मान।
कोरोना योद्धाओं के सम्मान करने में प्रमुख रूप से डॉ. जे.यादव,डॉ. आर.एस.यादव,डॉ.सोफिया नाज़,डॉ तिलक साहू,डॉ.आयुश्री, डॉ.बुशरा,नगर निरीक्षक के प्रभार पर रहे अनिल साहू, नगर निगम चिरिमिरी स्वक्षता प्रभारी रामगोपाल मालिक,सफाई कर्मचारी अजोध्या बंदिश,सोनू समुंन्द्रे, अशोक कलशा, गणेश मोंगरे का सम्मान किया गया। साथ ही सफाई प्रमुख व सफाई कर्मचारियो को अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल द्वारा भेजी गई एन्टी वायरस और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्यो पैथीक दवाई का भी वितरण किया गया।
भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों के सभी मंडलो में माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिवश को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है इस पूरे हफ्ते में विविध कार्यक्रमो का आयोजन भाजयुमो जिला कोरिया की तत्वाधान में पूरे कोरिया जिले के सभी मंडलो में आयोजित किये जा रहे है
आज कोरोनो योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोरिया जिला भाजयुमो अध्यक्ष संजय सिंह भाजयुमो कोरिया जिला उपाध्यक्ष व सेवा सप्ताह प्रभारी रीत जैन, चिरिमिरी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम सोनकर, सौरभ सिंह, अखिलेश, हिमांशु जायशवाल, हरिशंकर विश्वकर्मा, जितेंद्र राजपूत, उपस्थित रहे।
