Advertisement Carousel

जोगी की मौजूदगी मे मरवाही उपचुनाव की तैयारी एवं रणनीति पर चर्चा, बैठक सम्पन्न

00 सरकार दबाव बनाकर जोगी जी की फोटो तो घरों से निकलवा सकती है लेकिन लोगो के दिल से जोगी जी को कैसे निकालेगी: अमित जोगी

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारी तथा रणनीति पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) के भारी संख्या में पदाधिकारियों की बैठक गौरेला स्थित जोगी निवास में संपन्न हुई. पार्टी प्रत्याशी अमित जोगी के अगुवाई में आयोजित बैठक में मरवाही, पेंड्रा तथा गौरेला ब्लाक के सेक्टर, बूथ प्रभारियो एवं पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति के संबंध में अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए. सभी के विचार एवं सुझाव को शामिल करते हुए श्री अमित जोगी ने बैठक को संबोधित किया.

अमित जोगी ने कहा कि मरवाही की जनता पैसे और रिश्ते और सरकार और परिवार के बीच रिश्ते और परिवार को ही चुनेगी। मरवाही की माताएँ, बेटियाँ और बहने, साड़ी और कान की बाली में नहीं बिकने वाली है। सरकार दबाव बनाकर जोगी जी की फोटो तो घरों से निकलवा सकती है लेकिन लोगो के दिल से जोगी जी को कैसे निकालेगी? श्री अमित जोगी ने कोविड महामारी पीरियड में हो रहे उपचुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी भी विस्तार से दिये. अमित जोगी ने कहा कि अगले सात दिनों में वे एक एक गाँव पहुँचकर लोगों का आशीर्वाद लेंगे।

उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी को भारी मतों के अंतर से चुनाव जिताने का संकल्प लिया. आभार संबोधन पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवनारायण तिवारी ने किया.

error: Content is protected !!