Advertisement Carousel

ढाई लाख की 233 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त, बोलेरों भी बरामद पर चालक फरार

सूरजपुर / सुरजपुर जिले में नशाखोरों पर लगातार पुलिस की करवाई जारी है इसी कड़ी में जयनगर पुलिस क़रीब ढाई लाख रूपये कीमत के अंग्रेजी शराब सहित परिवहन में उपयोग करने वाली बोलेरो वाहन भी जप्त किया है, जबकि वाहन का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। फ़िलहाल आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर उसकी सरगर्मी से पतासाजी में पुलिस की टीमें लगी हुई है।

आपको बता दें पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से मनेन्द्रगढ़ रोड़ होते हुए अम्बिकापुर की ओर बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जाने वाली है जिस पर पुलिस की टीम संघन वाहन चेक करने में जुट गई, जिसके बाद जयनगर रेलवे फाटक के पास वाहनों की संघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद कलर की बोलेरो वाहन आकर रूकी जिसका चालक वाहन से निकलकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग निकला।

बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर उसमे 233 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 2 लाख 49 हजार 140 रूपये की शराब मिली है। फ़िलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत करवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!