Advertisement Carousel

विधायक गुलाब कमरो ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन कर दी 9 करोड़ 13 लाख की बड़ी सौगात

कोरिया / सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रख कर भूमि पूजन कर 9 करोड़ 13 लाख रुपए की सौगात दी है।

भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने 9 करोड़ 13 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जिसमें बड़काबहरा से केल्हारी मार्ग स्थित खटम्बर नदी में उच्चस्तरीय पुल व पहुँच मार्ग हेतु 4 करोड़ 54 लाख रुपये, ग्राम पंचायत पहाड़हसवाही के सेमरमथानी स्थित बड़काघाघी व्यपवर्तन योजना अंतर्गत नहर निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 63 लाख 70 हजार रुपये, केल्हारी से बिछियाटोला बीटी सतह नवीनीकरण कार्य हेतु 40 लाख 65 हजार रुपये, डुगला से सेमरिया बीटी सतह नवीनीकरण कार्य हेतु 44 लाख 57 हजार रुपये, बिहारपुर से बैरागी बीटी सतह नवीनीकरण कार्य हेतु 1 करोड़ 3 लाख 27 हजार रुपये, ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ में सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत डुगला यात्री प्रातिक्षालय निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है ।

भूमि पूजन के इस पूरे कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू जनपद सदस्य लक्ष्मी सिंह, अनिता सिंह, मकसूद आलम, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, सरपंचगण धर्मजीत सिंह, जुगड़ी बाई, गम्भीर सिंह ,विमल हितकर, संदीप द्विवेदी, उपेंद्र द्धिवेदी, शुभकरण सिंह, सुनील राय, आनंद राय, बीरभान सिंह, नगीना साहू, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!