कांकेर / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा अंतागढ़ तहसील के थाना ताड़ोकी अंतर्गत ग्राम पतकालबेड़ा पहाड़ी के पास हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन अज्ञात नक्सलियों के मौत की दण्डाधिकारी जाॅच के आदेश दिये गये हैं। अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) अंतागढ़ श्री सी.एल. ओंटी को जाॅच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जाॅच अधिकारी श्री आंेटी द्वारा घटना की पृष्ठभूमि, घटना में शामिल सशस्त्र बलों का एवं सर्चिंग अभियान हेतु विभागीय आदेश, 23 नवम्बर 2020 की घटना क्या वास्तव में सशस्त्र नक्सलियों (माओवादियों) द्वारा नियोजित घटना थी? क्या मृतक नक्सली, पुलिस के आत्मरक्षार्थ चलायें गये जवाबी फायरिंग में मारे गये हैं? मारे गये अज्ञात नक्सलियों की पहचान अथवा परिचय आदि का विवरण शल्य चिकित्सकों द्वारा किये गये पोस्ट मार्डम में पाये गये मौत का आधारभूत कारक, घटना में हताहतों अथवा अन्य जन-धन-बल की हानि व मौके पर स्थल निरीक्षण के दौरान पायेे गये सामग्रियों का विवरण, आसपास के ग्रामीणों के साक्ष्य, अभिमत आदि। पुलिस थाना ताड़ोकी में दर्ज की गई एफआईआर, पुलिस विवेचना व अभिमत और सुसंगत धाराओं इत्यादि की जाॅच की जाएगी।
एसडीएम अंतागढ़ सी.एल. ओंटी ने कहा है कि ग्राम पतकालबेड़ा पहाड़ी के पास हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में तीन अज्ञात नक्सलियों की मौत की दण्डाधिकारी जाॅच किये जाने के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार आपत्ति हो तो 30 दिसम्बर के कार्यालयीन अवधि तक लिखित-मौखिक या डाक से उक्त प्रकरण के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं, नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
पतकालबेड़ा पहाड़ी के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल जाॅच के आदेश, एसडीएम अंतागढ़ करेंगे मजिस्ट्रियल जाॅच
-