राजनांदगांव / राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल आरंभ किया गया है, जिसके लिए कारोड़ों रूपये की राशि आंबटित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा है कि इस स्कूल की अधोसंरचनाएं और सुविधाएं प्रायवेट स्कूलों से बेहतर होगी, लेकिन नगर पालिक निगम के द्वारा इस स्कूल को दूसरे सबसे उत्कृष्ट प्रायवेट स्कूलों से बेहतर बनाने की योजना पर पानी फेरा जा रहा है। करोड़ों रूपये की शासकीय राशि आबंटित किया गया जिससे निर्माण किया जा रहा है। गुणत्तायुक्त निर्माण कार्य की जांच करने शासन ने 100 बिंदुओ का चेक लिस्ट जारी किया गया है, लेकिन इस उत्कृष्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल में जो निर्माण किया जा रहा है इसमें घोर लापरवाही बरता जा रहा है। पांच लाख के नवीन शौचालय की जगह पुराने शौचालय को ही लीपापोती कर नया बना दिया गया। इतना ही नहीं 25 लाख के कक्ष निर्माण और भवन मरम्मत के लिए तो निविदा तक नहीं निकाला गया तो 8 लाख 68 हजार खर्च कर उर्दू स्कूल में मरम्मत और खेल मैदान समतलीयकरण कर पूर्णता प्रमाण दे दिया, जबकि काफी काम अभी भी बाकी है। एक ही ठेकेदार को यह कार्य दिया गया है जो खुलेआम गुणवत्ताहीन कार्य कर रहा है, लेकिन निगम के इंजीनियर इस कार्य से संतुष्ट है।
शिकायतकर्त्ता क्रिष्टोफर पॉल, प्रदेश अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन का कहना है कि सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम, उत्कृष्ट अंग्रेजी मिडियम स्कूल, राजनांदगांव में 25 लाख के कक्ष निर्माण और भवन मरम्मत के लिए तो निविदा तक नहीं निकाला गया और ना कार्य आदेश जारी किया गया और कार्य पूर्ण कर लिया है, जो कि गंभीर प्रवृति का अपराध है।