- 40 वार्डो में बटे चिरमिरी को स्वस्थ रखने ओपन जिम की बड़ी सौगात की लगातार बौछार से युवाओं सहित महिलाओं को बीमारियों से मिलेगी निजात. कंचन जायसवाल
कोरिया/चिरमिरी । शहर को नई उड़न के साथ एक बड़े स्थान पर काबिज करने की लगातार हो रही पहल पर जहाँ बधाईयों को ताता लगा हुआ है वही शहर के युवा जगत को नशे की गर्त में जाने से बचाने की एक अनोखी परम्परा की शुरवात को देख आखिर कार महिलाओं में भी इसकी सरहाना होने लगी ऐसा ही एक दृश्य नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 21 में देखने को मिला । जो लगभग शहर के हर वार्ड में स्थापित होने के अंतिम कगार पर दिख रहा है । जिसकी जानकारी मिलते ही सर्व प्रथम वार्ड पार्षद और एक महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ्य एमआईसी पार्षद श्रीमती बेगम ने मनेंद्रगढ़ विधान सभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल एवं नगर निगम चिरमिरी की महिला महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल को धन्यवाद देते हुए पुरे वार्ड की ओर से उनका आभार व्यक्त किया है । जिनके आदेश पर उनके वार्ड को इतनी बड़ी सौगात दी ।
शहर की एमआईसी पार्षद श्रीमती सोगरा बेगम ने जानकारी देते हुए बताया की । बीते दो विधान सभा चुनाव के उपरांत पहली बार क्षेत्र को एक ऐसा निर्वाचित जनप्रतिनिधी के साथ एक चिकित्सक के रूप में कार्य को अंजाम देने वाले युवा विधायक के चयन से पुरे विधान सभा को एक नई ऊर्जा मिली है । जो लगातार उनके दौरे एवं आयोजन स्थल पर देखने को बारहा मिलती रहती है । इसी तारतम्य में वह खुद भी अपने आपको स्वस्थ्य रखने के लिए प्रातः दो से तीन घण्टे जिम करते नजर आते है । जिसको शहर में उतरने के लिए उनके द्वारा और शहर के युवाओं को नशे की गर्त से बाहर धकेलने के लिए अब नगर के पुरे वार्डो को अपने तर्ज पर रख (ओपन जिम ) की बड़ी सौगात देते दिख रहे है । ताकि शहर के युवा जगत एवं महिला शक्ति जब तक स्वस्थ्य नहीं होंगे तब तक शहर का विकास संभव नहीं होगा । इन सौगातों का आधा (श्रेय) शहर की महिला महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल को भी जाता है जो लगातार विधायक के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को आतुर बनी हुई है । जिसका हम सभी वार्ड वासी आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते है जिनके सोच और अथक प्रयास से इन सौगातों की बौछार हो रही है ।
बहार हाल इस सौगात से शहर के निर्वाचित जनप्रतिनिधी खुश है तो वही युवाओ के साथ शहर की महिला शक्ति भी इन कार्यो की सराहना करने से पीछे नहीं हट रही जो शहर को एक अलग पहचन देने के रूप में देखी जा रही है ।
