रायपुर / आज जय व्यापार पैनल के छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी एवं टीम जवाहर बाजार के व्यापारियों से मिलने पहुँचे ।
बता दे कि जवाहर बाजार में सभी दुकानदारों द्वारा दुकाने शुरू करने की तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी व्यापारियो ने पारवानी को आश्वस्त किया कि चेम्बर चुनाव में सभी उनके साथ हैं, क्योंकि जवाहर बाजार के व्यापारियों के व्यवस्थापन में पारवानी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है,उन्होंने शासन व व्यापारियो के मध्य सेतु का काम करके व्यापारी हितों में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसके लिए सभी व्यापारियों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान विक्रम सिंहदेव,परमानंद जैन,जवाहर बाजार अध्यक्ष सुभाष बजाज,राजेश विधानी, सुशील कृष्णानी,सुरेश जादवानी, अविनाश मेठानी, गिरधारी लाल सचदेव,अरुण राव, महेश मेठानी, लवी रहेजा, जग्गू गुड़वानी, अशोक डेम्बानी, आकाश हिंदुजा, दीपक रोहरा, अशोक चावला आदि उपस्थित रहे।