कोरिया / विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के लेदरी नगर पंचायत प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने लेदरी के बहू आयामी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिसमें नई लेदरी की सबसे पुरानी मांग और अधूरी जल आवर्धन योजना व हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन कार्य शामिल हैं।
यह जल आवर्धन योजना 2011 के बजट में शामिल की गई थी, और 477.00 लाख बजट में स्वीकृति मिली थी, एनीकट निर्माण भी इसके तहत किया गया था, 2014 के बाद आज तक इसमें प्रशासन के द्वारा पहल नहीं की गई, आज भी नई लेदरी जल आवर्धन योजना अधूरी पड़ी हुई है और भी नागरिक इसके पूर्ण होने की आश लगाए बैठे हैं।
दूसरी मांग 2014 में बनी हाई स्कूल आज तक हाई सेकेंडरी स्कूल के रूप में स्थापित नहीं हो सकी हैं। जिसके कारण छात्र छात्राओं को दसवीं के बाद मनेंद्रगढ़ जाना पड़ता है और साधन विहीनता के कारण बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हो जाते हैं, कई छात्र-छात्राएं तो स्कूल ही छोड़ देते हैं नई लेदरी मध्य में होने के कारण आस पास के ग्राम पंचायत नारायणपुर,भौत, छिपछिपि, बंजी, बुंदेली, पाराडोल, नार्थ झगड़ाखांड के आस-पास के ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा।
इन दो विषयों पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास जी का ध्यान आकर्षण करते हुए वीरेन्द्र सिंह राणा व मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने मुलाकात किया।
