Advertisement Carousel

कांकेर चैम्बर का पारवानी को ज़ोरदार समर्थन

कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष दिलीप खटवानी ने बताया कि कोरोना कॉल से लेकर आज तक अमर पारवानी ने प्रदेश के लिए जो कार्य किए है और व्यापारियों के लिए संघर्ष किए उसे देखते हुए कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं चारामा के व्यापारियों ने एकमत से जय व्यापार पैनल का समर्थन करने की बात कही साथ ही निर्विरोध कांकेर जिले से हुए प्रत्याशी प्रदेश उपाध्यक्ष राधा कृष्ण मोटवानी तथा प्रदेश मंत्री स्वपन बोश द्वारा जय व्यापार पैनल को खुले रूप से समर्थन किया। मुख्य रूप से हाजी वली मोहम्मद,महिपाल मेहरा, प्रदीप जयसवाल,अजय पंजवानी, शैलेंद्र सिंह,विजय खटवानी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!