कोरिया / मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रामेश्वर शर्मा ने विकासखंड खडगवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सब हेल्थ सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कोरोना को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमारी तैयारिया पूरी हैं। हम जिले के षत्-प्रतिषत नागरिको की चरणबद्व तरीके से टीका लगायेगे । अभी कोरोना खत्म नही हुए है इसलिए दो गज की दूरी और कोविड के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खडगवां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारीडांड में निरीक्षण के दौरान आवष्यक दवा आपूर्ति की उन्होने जानकारी ली साथ ही अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के निर्देष दिए।