Advertisement Carousel

11 साल के बच्चे की लाश खेत में मिली, पुलिस ने जांच में FSL और डॉग स्क्वायड को बुलाया

सूरजपुर / 11 साल के बच्चे की लाश खेत में मिली।

बताया जा रहा है कि बच्चा गोपालपुर का ही रहने वाला है, जो कल से लापता था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना सूरजपुर के गोपालपुर की है, जहां 11 साल के बच्चे की खेत में लाश मिली है। 11 साल का बच्चा कल से लापता था। पुलिस के मुताबिक बच्चा कल से गायब था, जिसकी सूचना परिवार वालों ने आज थाने में की, जिसके बाद बच्चे की तलाश की जा रही थी। बच्चे के नाम अर्णव बताया जा रहा है, जिसकी तलाश करने पर घर से कुछ ही दूर पर खेत में उसकी लाश मिली है। पुलिस बच्चे के शव का निरीक्षण कर प्रथमदृष्टया हत्या की शंका व्यक्त कर रही है। पुलिस ने जांच में FSL की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया है।

बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!