Advertisement Carousel

एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, DRDO द्वारा संचालित ड्रोन अनियंत्रित होकर जगदलपुर एयरपोर्ट की दीवार से टकराई

जगदलपुर / पिछले 1 सप्ताह से शहर के ऊपर मंडरा रहा विशालकाय ड्रोन आज दोपहर बाद एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर गिर गया। उक्त ड्रोन को हाल ही में बस्तर में नक्सली अभियान के लिए लाया गया था और लगातार तीन-चार दिनों से शहर में इसका ट्रायल चल रहा था।मगर सेफ लैंडिंग न होने की वजह से शाम को ड्रोन दीवार से जा टकराया।बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक ड्रोन 1 सप्ताह पहले ही डीआरडीओ ने विदेश से मंगाया था और इसे विदेश से ही आए 3- 4 इंजीनियर ऑपरेट कर रहे थे।विशेषकर नक्सल अभियान के चलते डीआरडीओ ने इस विशाल ड्रोन को छत्तीसगढ़ मंगवाया था तथा उपयोग के पूर्व इसका ट्रायल लिया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से यह ड्रोन सेफ लैंडिंग नहीं कर पाया और हटकचोरा के आनंद ढाबा के करीब एयरपोर्ट के बाहर की दीवार से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआरडीओ के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और नष्ट हो चुके ड्रोन के कलपुर्जे को एक वाहन में लादकर एयरपोर्ट परिसर ले गये।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन को कितनी क्षति हुई है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदर राज पी.ने घटना की पुष्टि करते बताया कि पुलिस केवल सुरक्षा प्रदान करने रवाना की गई है। मौके पर डीआरडीओ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं।

error: Content is protected !!