Advertisement Carousel

137 करोड़ जनता का सामूहिक रूप से बीमा करवाएं नरेंद्र मोदी – संजीव अग्रवाल

रायपुर / आरटीआई कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने मौजूदा कोरोना संक्रमण के समय को देखते हुए मीडिया के माध्यम से भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की है कि उनकी सरकार भारत की समूची 137 करोड़ जनता का सामूहिक बीमा कराए क्योंकि कोरोना, यह एक वैश्विक महामारी है और इससे प्रत्येक व्यक्ति पिछले 1 साल से जूझ रहा है। जिसके कारण हर व्यक्ति की जीवन शैली पूरी तरह से परिवर्तित हो गई है। कोविड-19 के कारण कई लोगों की अब तक जाने जा चुकी है, कई लोग घर से बेघर हो चुके हैं, बहुत से लोगों ने अपना रोजगार खोया है, किसी ने अपना पिता, तो किसी ने अपना पति, तो कुछ ने अपना भाई खोया है। कई बच्चों के सर से बड़ों का साया उठ गया है तो कई बुजुर्गों से उनका जीवन का सहारा ही छूट गया है।

इसीलिए संजीव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी है की कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा हेतु उनका बीमा कराया जाए तथा जो लोग भी इस कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण प्रभावित हुए हैं, उन्हें उचित मुआवज़ा भी दिया जाए।

संजीव अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा फैसला लेते हैं तो यकीनन 2024 के आम चुनाव में वे भारी मतों से विजई होंगे, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के दोबारा 70 सालों के लिए सत्ता से वंचित होने की संभावना है।

error: Content is protected !!