Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के लिए उपलब्ध कराए 1700...

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के लिए उपलब्ध कराए 1700 रेमडेसिविर इंजेक्शन

-

इंदौर / भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे इंदौर शहर के लिए इसकी व्यवस्था की है। कैलाश विजयवर्गीय इस समय बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं और वह अपने शहर से दूर हैं। हालांकि वह शहर के हालातों पर नजर रखे हुए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने दवा व्यावसायी मित्र के जरिये इंदौर शहर के लिए यह इंजेक्शन उपलब्ध करवाया है। उन्होंने ट्‍वीट के जरिये कहा कि इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए मैंने अपने दवा उद्योग से जुड़े मित्रों के द्वारा 1700 इंजेक्शन इंदौर के लिए रवाना करवाए हैं। ये इंजेक्शन कलेक्टर मनीष सिंह तक पहुंचाए जाएंगे। वहां से जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी कमी थी। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्योगपति मित्रों के जरिये ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराया था। उनके अलावा कई लोगों ने आगे बढ़कर ऑक्सीजन जनरेटर मशीनें भी शहर के अस्पतालों को उपलब्ध कराई थी, जिसके जरिये गंभीर मरीजों के इलाज में कोई परेशानी न हो।

आक्सीजन की आपूर्ति के लिए परिवहन विभाग ने भी मैदान पकड़ लिया है। बीते सप्ताह में विभाग ने 30 आक्सीजन (कैप्सूल) टैंकर शासन को उपलब्ध करवा दिए हैं। कुछ दूसरी गैस ले जाने वाले वाहनों में भी परिवर्तन कर उन्हें आक्सीजन के परिवहन के उपयोग के लायक बनाया गया है। आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने हमें अपने स्तर पर मदद करने के लिए कहा था। जिला प्रशासन से चर्चा में यह बात सामने आई कि आक्सीजन का परिवहन करने वाले बड़े कैप्सूल टैंकरों की कमी है। हमने एक सप्ताह में 30 कैप्सूल टैंकर शासन को उपलब्ध करवा दिए हैं। जरूरत पड़ने पर हम और वाहन भी प्रशासन को उपलब्ध करवा देंगे।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!