Advertisement Carousel

खुले में फेंक दिया गया पीपीई किट, बढ़ा संक्रमण का खतरा, जिम्मेदारों का ध्यान कहां ?

बालोद / बालोद में संचालित कोविड सेंटर में एक बड़ी लापरवाही सामने आया हैं। जिसमे सेंटर परिसर में ही खुले में उपयोग किये गए पीपीई किट को फेंक दिया गया। जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अव्यवस्था का आलम यह है कि सेंटर के अंदर से निकाले गए कचरों का ढेर लगा हुआ है। सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को इस तरह के गैर जिम्मेदाराना कार्यो की और ध्यान देना चाहिए लेकिन इस सेंटर में तो बड़ी लापरवाही दिखाई दे रहा है और तो और इस बड़े कोरोना संक्रमण काल मे सेंटर के अंदर आसपास घूम रहे जानवर भी इनके बीच पहुंचकर उनको खाने का प्रयाश कर रही है। जहां इस प्रकार से उपयोग किये गए चिकित्सा सामग्री को खुले में फेंक दिया गया है।

सेंटर में इन दिनों बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सा सामग्री भी बहुतायत में निकल रहा है और उपयोग किये गए इस प्रकार के खतरनाक पीपीई किट को डिस्पोजल करने का आदेश है पर यहां नही हो रहा है, जो सही नही कहा जा सकता है।

error: Content is protected !!