Advertisement Carousel

पत्रकार संघ के अध्यक्ष एबी. सिद्दीकी ने विधायक डॉ. विनय को पत्र लिखकर की मीडियाकर्मीयो को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग

कोरिया / चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संघ के अध्यक्ष ए. बी. सिद्दीकी ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को पत्र लिखकर की मीडियाकर्मीयो को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग की है ।


अपने पत्र में श्री सिद्दीकी ने कहा है कि जहाँ अपने राज्य सहित पूरे देश में कोविड 19 के संक्रमण से ज्यादातर व्यक्ति संक्रमित है वही हमारे देश का चौथा स्तम्भ भी अपनी पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्य को अंजाम दे रहा है। जिस विषय को देखते हुए हमारे मीडिया कर्मी व उनके परिवार को फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा प्रदान किया जाये ताकि कोरोना से संक्रमित मीडिया कर्मी व उनके परिवार को समुचित इलाज की व्यस्था मिल सके व दिवंगत पत्रकार साथी के परिवार को कम से कम पांच लाख रुपए के मुआवजे का भी प्रवधान हो जिससे वह स्वयं भी अपने परिवार का समुचित इलाज करा सके ।


श्री सिद्दीकी ने पत्र में आगे कहा है कि कोरोना आपदा काल में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के शासकीय कर्मियों द्वारा कोरोना नियंत्रण में अपनी महती भूमिका का निवहन किया जा रहा है। इस लड़ाई में प्रदेश के हमारे मीडिया साथी भी अपनी भूमिका का सशक्त निर्वहन कर रहे हैं। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता एवं सरकार को धरातल की स्थितियों से अवगत करा रहे हैं और कार्य के दौरान मीडिया कर्मी अपने परिवार के साथ कोरोना से संक्रमित हो रहे है ।कुछ साथी असमय ही काल कलवित भी हुए है ।

इन परिस्थितियों में शासकीय कर्मियों के साथ साथ मीडिया जगत के साथियों को भी समुचित स्वास्थ सुविधा और आर्थिक सहायता दिया जाना आवश्यक है। प्रदेश में शासकीय कर्मियों के लिए कोविङ- 19 की सुविधाएं दी गए है जिसमें कोविड से सम्बंधित कार्यों में कार्यरत रहने के दौरान मृत हुए कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक लाभ दिया जाता है जो मीडिया जगत को भी मिलना चाहिए ।


श्री सिद्दीकी ने विधायक डॉ. विनय जायसवाल से मांग करते हुए कहा है कि इन तथ्यों पर ध्यान आकर्षण करते हुए नगर पालिक निगम चिरमरी एवं कोरिया जिले के मीडिया कर्मी व उनके परिवार को फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा प्रदान करे ।

error: Content is protected !!