Advertisement Carousel

होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मिले घर पहुंच ऑक्सीजन और एम्बुलेंस सेवा, निर्धन गरीब जरूरतमंद परिवारों को मिले सूखा राशन


कोरिया / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के कोरिया जिला(शहर) अध्यक्ष शाहिद महमूद ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि नगर निगम रायपुर की तर्ज़ पर कोरिया जिला के सबसे बड़े शहर चिरमिरि में भी कोरोना मरीजों और जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई तीन महत्वपूर्ण सेवाओं होम आइसोलेट मरीजों को निःशुल्क घर पहुंच ऑक्सीजन, अस्पताल आने-जाने हेतु एम्बुलेंस तथा जरूरतमंदों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जाए ताकि यहां के लोगों को भी राहत मिले।

उक्ताशय की जानकारी जे सी सी जे कोरिया जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया,उन्होंने कहा कि कोरिया जिला के सबसे बड़े शहर चिरमिरि में कोरोना के मरीजों की संख्या जिले के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक है,कम जोखिम वाले मरीजों को होम इसोलेशन में रखा गया है,आये दिन कोरोना से किसी न किसी अपनो के निधन की दुखद खबर भी आ जाती है,होम आइसोलेट मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन ऑन व्हील के माध्यम से यदि घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगा तो निश्चित रूप से मरीज को राहत मिलेगी और वे शीघ्र कोरोना को हरा सकेंगे,साथ ही संक्रमित मरीजों को अस्पताल आने जाने में वर्तमान समय में काफी असुविधा हो रही है,वर्तमान में नगर निगम के पास एक एम्बुलेंस है,इसकी संख्या भी जनहित में बढ़ा के मरीजों की सेवा में समर्पित किया जाना चाहिए ताकि मरीज़ अपने इलाज हेतु गंतव्य स्थान पहुंच सकेंगे और उन्हें मदद मिलेगी शहर के निर्धन गरीब परिवारों के समक्ष लॉक डाउन के कारण राशन का आभाव हो गया है,तथा उनके सामने असहज स्थिति उत्पन्न हो रही है,ऐसे निर्धन गरीब,ज़रूरत मंद परिवारों को निशुल्क सूखा राशन वितरण जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन दिया जाए ताकि दो वक्त के भोजन के लिए कोरोना काल में किसी परिवार को परेशान न होना पड़े.उक्त तीनों सेवाओं को अतिशीघ्र नगर निगम चिरमिरि में भी प्रारंभ किया जाए।

error: Content is protected !!