Advertisement Carousel

MLA मनेंद्रगढ़, मेयर चिरमिरी ने कोरोना को मात देने 10 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड का किया शुभआरंभ

  • कोरिया कालरी की बंद पड़ी एसईसीएल डिस्पेंसरी में एक डॉक्टर की पदस्थापना कर 5 वार्डो को राहत देने मिली प्राथमिकता.
    कोरिया/चिरमिरी । जहाँ एक ओर कोविड के बढ़ते संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को कमरे में कैद कर दिया तो मिलती जानकारी और चिकित्सकों की सुचना ने तीसरी लहर को आने की दस्तक से भय का माहौल बना दिया है जिसकी तैयारी में अब जिला प्रशासन ने भी बड़ी मुश्तैदी से हर संभव अपनी जद्दोजहद कर सुरक्षा के सभी इंतेजाम करती दी रही है । जिसको लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधी भी अपनी कमर कस कर मैदान में दिखाई दे रहे है और लोगो को स्वास्थ्य मुहैया कराने में अपनी रूचि दिखा रहे है । सोमवार मनेंद्रगढ़ विधायक और महापौर चिरमिरी भी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 में एसईसीएल की बंद पड़ी डिस्पेंसरी में अपनी मुहीम के तहत एक एम बीबीएस चिकित्सक की उपस्थिति करा पांच वार्डो के लिए 10 बिस्तरों वाले आईसोलेशन वार्ड का शुभ आरंभ किया जिससे कोरिया कालरी सहित पल्थाजम के ग्रामीण अंचल और गेल्हापानी क्षेत्र के लोगो को इस महामारी से निजात दिलाने बड़ी राहत मिलेगी ।
  • जिसका शुभ आरंभ करते हुए विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बताया की इस दस बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 की महामारी से लगाने में वार्ड के लोगो को बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी । कोरिया कॉलरी हॉस्पिटल से इसकी शुरवात की गई है । जिसमें 5 ऑक्सीजन बेड और 5 नॉर्मल बेड होंगे जिसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर स्टाफ नर्स एवं ओपीडी के साथ संचालित होगी । और आने वाले समय में चिरमिरी के सभी क्षेत्रो में ऐसी व्यवस्था को मूल रूप देने हम युद्ध स्तर पर लगे हुए है जो जल्द ही जमीन पर दिखाई देगा ।
error: Content is protected !!