जिले में 1 से 14 मई तक की स्थिति में 6 हजार 179 मरीज कोरोना से जीते
गत दिवस सर्वाधिक 694 कोरोना संक्रमित मरीज हुए डिस्चार्ज
कोरिया / कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लगातार मरीज कोरोना को मात देकर पूर्ण स्वस्थ हो रहे हैं, जो आशा की किरण एवं उम्मीद जगाता है। कोरिया जिले में 1 मई से 14 मई तक की स्थिति में 6 हजार 179 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी है। इसमें गत दिवस 14 मई को सर्वाधिक 694 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें से 16 मरीज कोविड हॉस्पिटल एवं 676 मरीज होम आइसोलोशन से डिस्चार्ज किये गये हैं। इसी तरह कोरोना संक्रमण की शुरूआत से अब तक 10193 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 1 मई से 14 मई तक की स्थिति में 7 हजार 853 कोरोना संक्रमित की पहजान की गई।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। जिसके अनुसार जिले में 14 मई तक की स्थिति में कुल 20 हजार 995 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें से 15 हजार 197 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। उक्त दिनांक तक जिले में 4718 एक्टिव केस का इलाज जारी है। जिसमें 4573 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। जिले में अब तक आरटीपीसीआर के द्वारा 29693, ट्रूनाट के द्वारा 31408 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 166204 टेस्ट किये जा चुके हैं।
