कोरिया / देश भर में बहुचर्चित कांग्रेसी टूलकिट मामले में आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं ज़िला अध्यक्ष श्री कृष्णबिहारी जायसवाल के निर्देश पर ज़िले भर के कार्यकर्ता आज दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक अपने अपने घरों के सामने धरना देकर बैठे ।
भाजपा के अनुसार यह टूलकिट कांग्रेस की साज़िश का हिस्सा है, इस खुलासे के अनुसार कांग्रेस ने अपने समर्थकों- कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि करोना के नए म्यूटंट को इंडियन स्टेन कहा जाए तथा वाइरस को मोदी वाइरस कहा जाए । करोना से हो रही मौतों एवं अस्पतालों को नाटकीय रूप से वैश्विक मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जाए तथा इस आपका को अवसर के रूप में फ़ायदा उठाते हुए देश की छवि को बर्बाद कर दिया जाए । सेंट्रल विस्टा को मोदी महल बताया गया कुम्भ मेले को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रस्तुत किया गया एवं दवाओं एवं वैक्सीन के लिए निरर्थक विवाद पैदा किया गया । इस गुप्त दस्तावेज में कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को निर्देशित किया है जिसे कांग्रेस केरिसर्च विभाग में काम करने वाली सौम्या वर्मा ने तैयार करवाया है । भाजपा ने इस मामले को जनता तक ले जाने के लिए आक्रामक रूप से पूरे प्रदेश में अपने अपने निवास के सामने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए तख़्तियों , झंडा, बैनर के साथ धरना प्रदर्शन किया । इस राजनीतिक मामले में अपने हाईकमान के निर्देश पर वर्तमान भूपेश सरकार दमनकारी नीति अपना रही है , पूरे प्रदेश भर में बदले की कार्यवाही करते हुए कांग्रेसी थानो में शिकायत कर रहे है । अपने देशविरोधी कार्यों को छिपाने के उद्देश्य से तथा सम्बंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी के ख़िलाफ़ शिकायत की गयी है ।मीडिया में जारी अपने बयान में भाजपा ज़िलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल जी ने कहा है कि कांग्रेस की दमनात्मक कार्यवाही के ख़िलाफ़ भाजपा का एक एक कार्यकर्ता एकजुट है लेकिन देश की छवि को इस तरह ख़राब करने और देश विरोधी ताक़तों के हाथ में खेलने की साज़िश का हर स्तर पर मुक़ाबला किया जाएगा । कोरोना की दूसरी लहर के सामने भूपेश सरकार ने घुटने टेक दिए हैं । इस महामारी में जनता के लिए काम करने की बजाए सरकार अपने राजनीतिक हित के लिए, बदला लेने का काम कर रही है। कांग्रेस का टूलकिट बाहर आने से कांग्रेस का देश विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हो गया है। कांग्रेस इस दस्तावेज़ को झूठा बता रही है लेकिन टूलकिट काँग्रेस की ही छद्म राजनीति का घिनौना चेहरा है जिस षड्यंत्र में स्वयं राहुल गांधी भी शामिल हैं।इस धरना प्रदर्शन में ज़िले भर के वरिष्ठ भाजपायी नेता , जनप्रतिनिधि , पूर्व जनप्रतिनिधि , मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित समस्त बूथों शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता भी शामिल रहे । लाकडाउन खुलने के बाद भाजपा इस मामले में आक्रामक रूख अख़्तियार करेगी और वृहद् पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी ।