Monday, July 14, 2025
Uncategorized रेत के अवैध उत्खन्न का पर्दाफाश, अपोलो के पीछे...

रेत के अवैध उत्खन्न का पर्दाफाश, अपोलो के पीछे था अवैध घाट, गुंडों की निगरानी में रात भर सैकड़ो टैक्टर रेत का हो रहा था काला कारोबार

-

जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने साथियों और मीडिया के साथ मारा छापा।

रेत माफिया के गुंडों और हिस्ट्रीशीटर शानू खान ने जिलाध्यक्ष विक्रान्त तिवारी को घेरा और दी मारने की धमकी।

मीडिया को देख मौके पे टैक्टर छोड़ के भागे चालक।

माँ अरपा का दोहन बर्दाश्त नही, ऐसे अवैध उत्खन्न का लगातार करेंगे पर्दाफाश: विक्रांत तिवारी

आज दोपहर 1 बजे जिला खनिज अधिकारी से मिलेगा जोगी कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल।

बिलासपुर / बिलासपुर शहर की जीवनदायनी जिसे बिलासपुर वासी माँ का दर्जा देते हैं उस अरपा नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का आज सुबह जोगी कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी के नैतृत्व में मीडिया की मौजूदगी में पर्दाफाश किया। सुबह 7 से 7:30 के बीच दबिश देने मीडिया संग मौके पर पहुंचने पर प्रभात चौक चिंगराजपारा से अपोलो के पीछे पिपरपारा तक सैकड़ो टैक्टर बिना पर्ची बिना अनुमति एक नया घाट बना कर गुंडो की निगरानी में रेत का खेल कर रहे थे। मीडिया को देख टैक्टर और नदी में फैले माफिया के गुंडे इधर उधर भागने लगे। साथ ही कई टैक्टर चालक मौके पर टैक्टर छोड़ कर भाग निलकले।

जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी, कल रात से ये उत्खन्न रोज़ की तरह जारी था, सुबह हमने जब मौका मुआयना किया तब सैकड़ो टैक्टर अवैध कार्य मे लिप्त दिखे, हमने मीडिया को इसकी सूचना देकर मीडिया के साथ 7:30 बजे के लगभग दबिश दी। यहाँ चारों तरफ रेत माफिया के गुंडे खड़े थे नदी में सैकड़ो की तादाद में टैक्टर रेत भर रहे थे, नदी में रात भर निगरानी करने छोटे छोटे कुटिया नुमा कमरे बनाए पाए गए। ये सभी मीडिया के सामने मौके पे देखा गया। पूछने पर किसी भी टैक्टर के पास पर्ची न होना बताया गया।


रेत माफिया के इस पर्दाफाश से नाराज़ गुंडो ने हिस्ट्रीशीटर शानू खान के साथ जिलाध्यक्ष को घेर के मारने की धमकी भी दी। साथ ही मीडिया होने की वजह से यहां तक पहुंच पाए और अब तक खड़े हो वर्ना यही ठंडा कर दिए जाते और वापस नही जा पाते कह कर बाहर देख लेने की धमकी भी कैमरे के सामने दी।

 

विक्रांत तिवारी ने कहा कि हम बिलासपुर की संतान है हम हमारी अरपा का दोहन बरदाश्त नही करेंगे। ये छापे मारी लगातार जारी रहेगी। और जो भी लोग इसके पीछे हैं उनको बेनकाब किया जाएगा। ये बड़े ही सुनियोजित ढंग से अवैध व्यापार बिलासपुर से कोटा तक चलाया जा रहा है गुडों नेताओ और ऊंची पकड़ के लोगों की शह पर ही इतना बड़ा माफिया खुल्लेआम काम कर सकता है जिसपे अधिकारी और प्रशासन मौन है।

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!