Advertisement Carousel

भाजपा माना मंडल द्वारा 15-16 जून को भ्रष्ट एवं झूठी भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कर गद्दी छोड़ने की मांग की जाएगी

रायपुर / भाजपा माना मंडल द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर उनके द्वारा किये गए तमाम झूठे वादे, भ्रष्टाचार एवं जनविरोधी नीतितो को लेकर जनता के बीच जाएगी,उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक राजकुमार राठी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाही में कल दोपहर 2 बजे महर्षि वाल्मीकि वार्ड स्थित विजय नगर चौक, दोपहर 3 बजे प.विद्याचरण शुक्ल वार्ड स्थित सुंदर नगर चौक, दोपहर 4 बजे राजेंद्रप्रसाद शुक्ल वार्ड स्थित ज़ोन कार्यालय के समक्ष जनसंपर्क कर जनता से सरकार के कामकाज की जानकारी लेकर सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों पर चर्चा कर विरोध दर्ज करवाया जाएगा।

श्री राठी ने बताया कि 15 जून को सुबह 10 बजे नगर पंचायत माना कैम्प स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक एवं शाम 4 बजे रानी दुर्गावती वार्ड स्थित साहू समाज भवन के समक्ष भी जनसंपर्क कर जनता से सरकार के कामकाज की जानकारी लेने के साथ-साथ विरोध दर्ज कराते हुए भूपेश बघेल से गद्दी छोड़ने की मांग की जाएगी।

श्री राठी ने बताया कि वार्ड क्र.32 में सहप्रभारी जितेंद्र नाग, विवेक श्रीवास्तव, वार्ड क्र.51 में प्रभारी श्रीमती बिंदु माहेश्वरी सहप्रभारी रामलाल साहू, रविन्द्र चौहान,वार्ड क्र.52 में प्रभारी मेघुराम साहू, सह-प्रभारी यशवंत साहू, रंजीत सिंह गौतम, नगर पंचायत माना कैम्प में प्रभारी श्याम प्रसाद चक्रवर्ती, सहप्रभारी असीम हलदर, संजय यादव, एवं रानीदुर्गावती वार्ड में प्रभारी विलास सुतार एवं सह-प्रभारी प्रेमदास टंडन,संजय नागर को नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!