Saturday, April 19, 2025
Uncategorized अंतराज्यीय ठग गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार,...

अंतराज्यीय ठग गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार, असली सोना बताकर ठग लिये थे 5 लाख रुपये

-

00 मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही।

कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत एक युवक को नकली सोने के जेवर को असली सोना बताकर ठगी कर लिये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने नकली सोने के बदले 5 लाख रुपये ठग लिये थे। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उत्तम श्रीवास्तव पिता शिवशंकर श्रीवास्तव निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे मनेन्द्रगढ़ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राहुल नाम का व्यक्ति व उसके अन्य साथी मिलकर मटर दाना जैसा झालर को सोना धातु का होना बताकर पांच लाख रुपये ठगी कर लिये है।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 181/2021 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा सम्पूर्ण तथ्यों से पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह तथा अनु. अधिकारी मनेन्द्रगढ मोनिका मरावी के नेतृत्व और दिशा निर्देश पर विवेचना के दौरान आरोपियो का मोबाईल लोकेशन एवं सेन्ट्रल लॉज मनेन्द्रगढ़ में रूकने की जानकारी मिली। आरोपियों की पता तलाश और धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर

आरोपी 1. सेवा राम सोलंकी पिता देवी दयाल सोलंकी उम्र 45 साल निवासी बसुधरा नगर मिलाई -3 थाना भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.फिरोज खान पिता हनीफ खान उम्र 45 साल निवासी बी ० एम ० वाई चरौदा वार्ड नम्बर -21 थाना मिलाई जिला दुर्ग छ. ग. भीम बघेल पिता स्व.प्रेमचन्द्र बघेल उम्र 27 साल निवासी देव बलौदा आजाद चौक थाना मिलाई जिला दुर्ग छ.ग. को भिलाई,नागपुर,महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया जिनसे 26000 रुपये बरामद हुआ और प्रकरण का मुख्य आरोपी राहुल उर्फ पवन राठौर पैसा लेकर फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी इस तरह की घटना राजनांदगांव , रायपुर , भिलाई , बिलासपुर में कर चुके है । आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह , विवेक खलखो , सउनि आर.एन.गुप्ता , नईम खान , प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी , आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर , राजेश रगडा , प्रिंस राय , पुष्कल सिन्हा,पुरूषोत्तम बघेल , राजेश कुमार , आनन्द का सराहनीय योगदान रहा।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!