Friday, May 2, 2025
Uncategorized आपातकालीन व रात्रिकालीन ड्यूटी के समय में मरीजों से...

आपातकालीन व रात्रिकालीन ड्यूटी के समय में मरीजों से करें अच्छा व्यवहार – गुलाब

-

विधायक गुलाब कमरो ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में डॉक्टरों व समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

कोरिया / सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में डॉक्टरों व समस्त चिकित्सकीय स्टाफ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं आपातकालीन व रातकालीन ड्यूटी के समय में मरीजों से अच्छा व्यवहार करने की बात कही ! साथ ही बीएमओ डॉ सुरेश तिवारी से अस्पताल संचालन व गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाने तथा बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करने की बात कही।


सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में मंगलवार को डॉक्टरों व समस्त चिकित्सा स्टाफ के साथ आवश्यक बैठक लेकर कहा कि समस्त डॉक्टर व चिकित्सा स्टाफ आपातकालीन व रात्रिकालीन डियूटी के समय मरीजो से अच्छा व्यवहार करें तथा ग्रामीण क्षेत्रो के मरीजो को लैब जांच में देरी होने पर भी उनका जांच करें! समस्त स्टाफ डियूटी समय का ध्यान रख कर निर्धारित समय पर हास्पिटल आये और प्रदेश सरकार की मंशानुरूप कार्य कर सरकार की छवि बरकरार रखने में ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करें ! विधायक श्री कमरो ने कहा कि मरीजो का बेहतर ईलाज व उपलब्ध सुविधाओ में काम करें! हमारा हास्पिटल सर्वसुविधा युक्त हो इसका हम प्रयास कर रहे है! उन्होंने कहा कि पूरे जिले में कोविड केयर हास्पिटल मनेन्द्रगढ़ संचालन में बेहतर रहा जिसकी जितनी प्रश॑सा की जाए कम है।


विधायक श्री कमरो ने कोविड काल मे बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टरों व स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि मैं कोई आदेश निर्देश देने नही आया बल्कि मरीजो व परिजनों की कोई शिकायत न हो सेवा भाव से ईमानदारी से मरीजो का बेहतर ईलाज हो इसके लिए निवेदन करने आया हूं! उन्होंने बैठक में उपस्थित डॉक्टर की टीम व नर्स स्टाफ से अपील निवेदन करते हुए सेवा भाव से कार्य करने प्रेरित किया।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ सुरेश तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,डॉ विकास पोद्दार, डॉ कौर, डॉ बर्मन,डॉ उवर्शी,डॉ निवेदिता,डॉ श्वेता,डॉ अंकिता अग्रवाल,डॉ अभिषेक,डॉ आदित्य दुबे,डॉ रश्मि श्रीवास्तव,बीपीएम सुलेमान खान सहित हास्पिटल के लगभग समस्त स्टाफ उपस्थित रहे! इस दौरान सीजीएमएससी द्वारा मांग के अनुरूप दवा ना उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी विधायक श्री कमरों को अवगत कराया गया तथा मांग की गई कि सीजीएमएससी से जिस दवा की मांग की जाती है मांग के अनुरूप वही दवा उपलब्ध कराई जाए ताकि बेहतर तरीके से अस्पताल का संचालन हो सके और मरीजों को दवा उपलब्ध हो सके।

Latest news

बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ व हथियारों के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों...
- Advertisement -

सीएम साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

बस्तर को नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध...

“ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

रायपुर, 1 मई:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!